Sunday, July 8, 2012

news 4 karod 11 lakh ki ret japt











स्लग :  ४ करोड ११ लाख रूपये किमत ३७ हजार ४१२ ब्रास रेत जप्त |

संवाददाता :  विशालसिंह करकोटक, पैठण ९८९०५२८५९८

पैठण :  पैठण - आपेगांव रोड पर स्थित रेत ठेकेदारों की  ४ करोड ११ लाख रूपये किमत ३७ हजार ४१२ ब्रास रेत जप्त कर ली है | अवैद रूप से निकली गयी इस रेत पर कार्यवाही करने की बात अधिकारियो ने बताई है | इस मामले का पूरा लेखा झोका जिल्हा अधिकारी को सुपुर्थ किया जायेगा | इतने बड़े पयमाने पर रेत का स्टोक अधिकारियो की नजरो से कैसे बचा रहा इसपर स्थानीय निवासी आश्चर्य व्यक्त कर रहे है |

छुट्टी का दिन होने के बावजूद सुबह ४ बजे से पैठण तहसील के sdm संभाजी अद्कुने, नए पदभार संभाले ग्रामीण पोलिस आयुक्त इशु शिंदु, तहसीलदार राजीव शिंदे, गौण खनिज अधिकारी गोसावी अपने पुरे पोलिस बल और अधिकारी लावलश्कर के साथ छापा मर दिया | अचानक हुयी इस कार्यवाही से रेत ठेकेदार बेखबर थे, अधिकारी और पोलिस बल अपने पुरे लव लस्कर के साथ रेत स्टोक पर पहुचने पर वहा काम कर रहे मजदुर और बड़े बड़े जे.सी.बी के ड्राईवर सबकुछ छोड कर भाग खड़े हुवे | गट न.१९६ में कुल ३३ रेत के बड़े ढेर पाए गए वहा ३० हजार ४४४ ब्रास रेत है वही गट न २०८ में ६ हजार  ९६८ ब्रास रेत राजस्व विभाग ने जप्त कर अपने कब्जे में लिया है फिलहाल यहाँ पोलिस का पहरा लगा है | कार्यवाही में रेत के साथ साथ ६ बड़े जे.सी.बी भी जप्त किये गए |

----------------------------
खबर है के यह रेत ठेकेदार आशीष शर्मा और संजय जाधव को सयुक्त रूप से इन दोनों गट में रेत स्टोक करने की अनुमति है | इन दोनों ठेकेदारों को ढाई एकड़ जमीन पर रेत स्टोक करने की अनुमति थी | इस अनुमति को तोड़ते हुवे आशीष शर्मा का पाटेगांव रेत घाट  और संजय जाधव और आशीष कुमार का सयुक्त रूप से भागीदारी में लिया गया टकली अम्बाड और गुलज के रेत घाट से यहाँ रेत स्टोक की गयी | वैसे तो रेत ठेकेदारों में हमेशा से ठानी रहती है पर प्रशासन को धोका देने और गोदावरी नदी की अमूल्य रेत लूटने के लिए यह दोनों ठेकेदार एक होने की खबर है |

---------------------------------
कार्यवाही के बाद क्या होगा ?

हमेशा से रेत ठेकेदार रेत के गोरख धंदे में  रेत की लुट के लिए ठेकेदार हर बार नया आईडिया लगते है | सूत्रों से प्राप्त जानकारी नुसर इस बार रेत ठेका ३१ जुलाई तक है | फिलहार इन दोनों रेत घाट से जितनी रेत निकली जा सकती थी ठेकेदार निकल चुके | रेत निकलने के लिए पूरी नदी को चीन विचिन कर चुके है | सभी को इस वर्ष बारिश अछे होने के असर है | अगर बारिश अच्छी होती है तो नदी के पत्र में पाणी बहने से दूर जमी रेत इन बड़े बड़े खड्डों में आकार बैठ जायेगी | आज हुयी कार्यवाही से रेत ठेका बंद होने की सूरत में रेत ठेकेदार को इस बात से नुकसान कम और फ़ायदा ज्यादा होगा | रेत ठेकेदार अगले साल नीलामी से पहले इस मामले को उछलकर समय से पहले बंद हुवे रेत ठेके के बचे हुवे २० दिन की अनुमति मांग लेंगे  | इन बीस दिनों में फिर एक बर बिना पैसो के करोडो की रेत निकलकर प्रशासन को फिर एक बार चुना लगा देंगे |  बस यह सिलसिला चलता रहेगा | 

Wednesday, July 4, 2012

news sand

पैठण :  रेत ठेकेदार और माफिया के खिलाफ बढती शिकायतों के चलते आज दोपहर अचानक पैठण के तहसीलदार राजीव शिंदे ने पाटेगांव रेत ठेके की जाच करने का दिखावा किया | खबर है के रेत ठेकेपर जाकर ओवर लोड ट्रक को पकडे गए, जबके रेत ठेकेदार ने रोड के किनारे स्टोक की हुयी हजारों ब्रास रेत तहसीलदार को दिखाई नहीं दी |








Tuesday, July 3, 2012

news sand mafiya


पैठण येथील वालू माफिया चि धूम, १  हेक्टर जमीन वर वालू ठिया बंद झाल्या नंतरचि परवानगी मागितली आहे मात्र वालू ठेकेदारानी १५ एकर जमिनीवर पैठण अपेगांव रोड वर पैठण पासून २ किलो मीटर अंतरावर  सर्रस वालू स्टॉक केले आहे.    पैठण तालुक्यात ३ ठिकाणी स्टॉक केले आहे यात पैठण-अपेगांव रोड, पाटेगांव रवास यांचा शेत अणि विहामंडवा येथील खादनित ... हया सर्व गोष्टी सर्वांना माहित असूनही चौथा स्थम्ब समजला जाणारा मिडिया या बात का आवाज बुलंद करत नहीं याची खंत वाटते...


The sand mafiya of paithan has crossed all limits of featching sand from the godavari bed.. karoad of sand has been featched from the godavari water and being stocked on apegaon paithan road 2 km from paithan.. as asked to the tahsildar about this he says they got the permission.. in the permission letter it is quated that the contractor should feacth and stock the sand in 1 heactor area. on that permission the contractor has featched nearly 10,000 baas of sand and stocked it in 3 stock area i.e. 2 km from paithan apegaon road, pategaon on rawas farm, and close stone crusher in vihamanda.. all the media persons have knowledge of this thing but they don't write a single word protesting it.. its really shokking..   





















Sunday, July 1, 2012

1400 clicks in week


दोस्तों आप सभी के लिए बनाये गए इस ब्लॉग ने हफ्ते भर में ही १४०० लोगो को मदत की है |  यह ब्लॉग हम ने मीडिया में काम करने वाले हमारे मित्रों के लिए बनाया है | हमें खुशी है के यह ब्लॉग सभी के काम आ रहा है | आप इनमें कोई सुधर चाहते हो तो हमें जरुर बताये | vishalbk1@gmail.com